जब सारी दुनिया भूली थी माँ तुमने दीप जलाया था
बेसुध था मनुज तमिस्रा में जागृति का गान सुनाया था।।
सबसे ऊंची विजय पताका लिए हिमालय खड़ा रहेगा
मानवता का मान बिंदु भारत सबसे बड़ा रहेगा।।
इस धरा की गोद में संसार को संस्कृति मिली है
हर शिखर की धवलता इस देश की जिंदादिली है।।
No comments:
Post a Comment